
तीन गैंग का बॉस है बीकानेर का रोहित गोदारा, मूसेवाला मर्डर में उपलब्ध करवाई थी गाड़ी! , पुलिस हैरान






खुलासा न्यूज, बीकानेर। जयपुर में दो दिन पहले गिरफ्तार किए गए बदमाशों का लॉरेंस से कनेक्शन निकलने पर पुलिस ही हैरान है। गिरफ्तार किए गए तीनों बदमाश रोहित गोदारा गैंग के मेंबर हैं। जो लॉरेंस का खास है। लॉरेंस के कहने पर कई वारदातें कर चुका है। रोहित ने बीकानेर के नोखा में एक व्यापारी जुगल राठी को एक्सटॉर्शन के लिए धमकाया था। नोखा पुलिस में रोहित के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। तब से रोहित अंडरग्राउंड है। जयपुर की भांकरोटा पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया तो खुद को रोहित गोदारा गैंग का मेंबर बताया। पुलिस को शक है कि इन बदमाशों ने ही मूसेवाला हत्या कांड में गाड़ी उपलब्द करवाई।
बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद बीकानेर की कोलायत थाना पुलिस जयपुर पहुंची। बदमाशों से पूछताछ शुरू की। पूछताछ में गिरफ्तार बदमाशों ने कई चौंकाने वाली जानकारी बीकानेर पुलिस को दी है। इस पर आज बीकानेर पुलिस ने इन तीनों बदमाशों को प्रोडक्शन वारंट पर बीकानेर लेकर जाएगी। जहां पर आगे की पूछताछ इन बदमाशों के साथ की जाएगी। गिरफ्तार तीनों बदमाश दो दिन के पुलिस रिमांड पर भांकरोटा थाना पुलिस के पास थे। इन बदमाशों को आज कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा।
दरअसल, दो दिन पहले तीन बदमाशों को जयपुर में कार और हथियार के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने इन बदमाशों के पास से एक देशी पिस्तौल, तीन कारतुस जिन्दा, एक देशी कट्टा तमंचा 315 बोर को जब्त किया। जो महापुरा अण्डरपास रिंग रोड के पास अण्डरपास के नीचे गाड़ी में बैठे थे। पुलिस को देखकर भागने लगे को पुलिस ने पकड़ लिया था।
तीनों से पुलिस जांच में सामने आया है कि मूसेवाला की हत्या में इस्तेमाल की गई बोलेरो सरदारशहर के सवाई डेलाना गांव के महेंद्र सहारण ने सीकर से नौकर शंकर नायक के नाम पर शपथ पत्र के जरिए खरीदी थी। फरवरी में सीकर के आदित्या कुमार से खरीदी गई इस सेकेंड हैंड बोलेरो काे बाद में महेंद्र सहारण ने सरदारशहर के अरशद अली के नाम करा दी थी। इसके बाद यह गाड़ी फतेहाबाद के रास्ते पंजाब में शूटर्स तक भिजाई गई। पंजाब पुलिस ने सरदारशहर और चूरू में कई जगह दबिश दी। इस दौरान आरोपी सहारण पुलिस की भनक लगने पर घर से फरार हाे गया।
राजस्थान में लॉरेंस की गैंग संभालता है रोहित
राजस्थान में लॉरेंस के खास गुर्गों में इन दिनों रोहित गोदारा का नाम सबसे ऊपर है। बीकानेर के कालू क्षेत्र का हिस्ट्रशीटर रोहित गोदारा राजस्थान में लॉरेंस गैंग संभालता है। उसके अलावा मोनू और गुठली गैंग भी लीड करता है। तीनों गैंग में उसके पास 100 से 150 लड़के हैं। रंगदारी के लिए बड़े लोगों पर गोली चलवाने के कई मुकदमे इसके नाम दर्ज हैं। मूसेवाला हत्याकांड में लाॅरेंस का नाम आने के बाद से ही रोहित की सरगर्मी से तलाश राजस्थान पुलिस भी कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जब मूसेवाला की हत्या में राजस्थान कनेक्शन निकला है तो रोहित गोदारा का भी बड़ा रोल रहा होगा। सीकर से बोलेरो खरीद में उसका नाम आने के बाद पुलिस सीधे तौर पर रोहित का कनेक्शन मान रही है। राजस्थान के साथ-साथ हरियाणा, पंजाब और दिल्ली पुलिस रोहित को तलाश रही है।


