बीकानेर के इस युवक को रोहित गोदारा गैंग दी जान से मारने की धमकी

बीकानेर के इस युवक को रोहित गोदारा गैंग दी जान से मारने की धमकी

बीकानेर। आपसी रंजिश के दौरान एक मुकदमे में गवाही देने वाले को रोहित गोदारा गैंग ने जान से मारने की धमकी दी है। मुक्ताप्रसाद थाना पुलिस ने गैंग के लोगों पर केस दर्ज किया है। सर्वोदय बस्ती में विमल भवन के पीछे रहने वाले सीताराम कस्वां कीओर से पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि उसने सलमान भुट्टा के खिलाफ गवाही दी थी। इसलिए सलमान और राणीसर निवासी मुकेश बिश्नोई से रंजिश चल रही है। करीब एक महीने पहले रोहित गोदारा गैंग ने जान से मारने की धमकी दी। गैंग के दो शूटर उसे मारने के लिए पंजाब से बीकानेर आए थे। उन्हें सुनील आचार्य और विष्णु साध ने अपने घरों में शरण दी थी। रिपोर्ट में बताया गया है कि रोहित गोदारा गैंग से उसकी जान को खतरा है। मुक्ताप्रसाद थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है जिसकी जांच एसआई राधेश्याम को सौंपी गई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |