सिंथेसिस के रोहित व गायत्री ने देशभर में किया नाम रोशन - Khulasa Online सिंथेसिस के रोहित व गायत्री ने देशभर में किया नाम रोशन - Khulasa Online

सिंथेसिस के रोहित व गायत्री ने देशभर में किया नाम रोशन

बीकानेर. पुरानी शिवबाड़ी रोड़ स्थित सिंथेसिस कोचिंग के निदेशक डॉ. श्वेत गोस्वामी के अनुसार आज ऑल इण्डिया प्री वेटेरनरी का काऊन्सलिंग रिजल्ट वीसीआई द्वारा घोषित किया गया। जिसमें रोहित सुथार ने सम्पूर्ण भारत में 6 वाँ स्थान प्राप्त किया है इनके पिता लालचंद सुथार सिलाई मशीन के मैकेनिक व माता नीलम सुथार गृहणी है। आप सभी को विदित रहे कि रोहित को नीट यूजी मोप अप राऊन्ड से आंध्रप्रदेश में सरकारी मेडिकल कॉलेज एलोट हो चुका है। इसी प्रकार गायत्री कँवर ने 11वीं रैंक प्राप्त की है और अन्य उच्च रैंक प्राप्त करने वालों में आयूष चौहान, शारदा चौधरी, पंकज पंवार, अभिषेक शर्मा, गर्वित यादव मुख्य विधार्थी हैं। एआईपीवीटी में ये सभी एलोटमैंट नीट अंकों के आधार पर हुए हैं। प्रथम लिस्ट के अनुसार सिंथेसिस के 30 बच्चों को सरकारी वेटेरनरी कॉलेज एलॉट हुए हैं। इस राऊण्ड के दौरान जनरल की कट ऑफ 62452 रैंक, ओबीसी 79088 रैंक, ईडब्ल्यूएस 73500 रैंक, एससी 1,57,405 रैंक व एसटी 1,71,826 रैंक रही हैं।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26