
महिला को बाइक पर बिठाकर रोही ले गए, बार-बार दुष्कर्म किया, अधमरी हालत में छोड़ आरोपी भागे






खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में एक विवाहिता को किडनैप कर ले जाने, उसके साथ बार-बार रेप करने और मरा समझकर अधमरी हालत में छोड़कर आरोपियों के भाग जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पीडि़ता ने रिपोर्ट में बतााय कि करीब आठ साल पहले वह नाबालिग थी तब आरोपी सुजानगढ़ के गांव गेडाप निवासी नानूराम ने उसे घर में अकेला पाकर दुष्कर्म किया। आरोपी ने उसके अश्लील फोटो वीडियो बना लिए और डरा धमका कर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। आरोपी अपने एक साथी के साथ तीन दिन पहले उसके घर आया और उसे बाइक पर जबरन बैठाकर ले गया। आरोपी पीडि़ता को बापेउ की रोही में ले गया और उसके साथ बार-बार दुष्कर्म किया। इससे वह घायल हो गई तो आरोपी उसे मरा समझ कर छोड़कर भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।


