Gold Silver

खाजूवाला में राजकीय महाविद्यालय में रोबिन चौधरी बने अध्यक्ष व रितु बिश्नोई उपाध्यक्ष

्खाजूवाला। राजकीय महाविद्यालय खाजूवाला में छात्र संघ चुनाव की मतगणना को लेकर शनिवार सुबह से ही सरगर्मियां तेज रही। महाविद्यालय के पास एबीवीपी व एनएसयूआई कार्यकर्ताओंके जमावड़ा रहा। राजकीय महाविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी ने अपना परचम फहराया है।राजकीय महाविद्यालय खाजूवाला में छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार रोबिन चौधरी को 229 वोट मिले, वही एनएसयूआई के पवन मेघवाल को 127 वोट मिले तथा उपाध्यक्ष पद के एबीवीपी उम्मीदवार रितु बिश्नोई को 196 मत मिले तो वही एनएसयूआई की उम्मीदवार किरण को 162 वोट मिले। जिसपर अध्यक्ष रोबिन चौधरी, उपाध्यक्ष रितु बिश्नोई, महासचिव अनमोल शर्मा व संयुक्त सचिव प्रकाश को महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा शपथ दिलाई गई।

Join Whatsapp 26