बीकानेर: बेटे से मिलने आए बुजुर्ग के साथ ऑटो चालक व उसके साथियों ने की लूटपाट

बीकानेर: बेटे से मिलने आए बुजुर्ग के साथ ऑटो चालक व उसके साथियों ने की लूटपाट

बीकानेर: बेटे से मिलने आए बुजुर्ग के साथ ऑटो चालक व उसके साथियों ने की लूटपाट

बीकानेर। अनूपगढ़ से अपने बेटे को मिलने आए बुजुर्ग के साथ टैक्सी चालक व उसके साथियों ने मारपीट कर रुपए छीन लिए। बुजुर्ग के पैर के ऊपर से टैक्सी निकाल दी, जिससे वह घायल भी हो गया। शोर-शराबा सुनकर पास में सरकारी क्वार्टरों में रहने वाले लोग दौड़कर आए और टैक्सी चालक को दबोचा। बुजुर्ग को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया। सदर एसएचओ सुरेन्द्र पचार ने बताया कि अनूपगढ़ के चक एसपी निवासी ओंकार मल (81) गुरुवार अलसुबह अनूपगढ़ से अपने बेटे से मिलने बीकानेर आए थे। सुबह करीब पौने छह बजे प्राइवेट बस स्टैंड पर उतरे। कलक्ट्रेट के पीछे रहने वाले अपने बेटे से मिलने के लिए भीमसेन सर्कल से टैक्सी में बैठे। टैक्सी में पहले से चार व्यक्ति बैठे थे। बुजुर्ग ओंकारमल भी सवार हो गए। टैक्सी चालक ने दो सवारियों को भीमसेन सर्कल पर उतार दिया। चालक और दो व्यक्ति बैठे रह गए। कलक्टर निवास के पास दो सवारियों को उतारने के बहाने चालक अंधेरी गली में टैक्सी ले गया, जहां टैक्सी में बैठे लोगों ने बुजुर्ग की शर्ट की जेब से जबरन 3650 रुपए निकाल लिए और मारपीट करने लगे। आरोपियों ने धक्का देकर उन्हें नीचे गिरा दिया, जिससे चेहरे पर चोट लगी। इतना ही नहीं, उनके पैर के ऊपर से टैक्सी निकाल दी, जिससे वह घायल हो गया। शोर सुनकर जब लोग दौड़े, तब दो व्यक्ति भाग गए, जबकि टैक्सी खराब हो गई। लोगों ने टैक्सी चालक को पकड़ कर धुनाई की। बाद में पुलिस व बुजुर्ग के बेटे को घटना को सूचना दी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |