Gold Silver

गंगाशहर में हुई लूट का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार, हथियार किये बरामद

खुलासा न्यूज, बीकानेर। गंगाशहर थाना क्षेत्र में घर में घुसकर जेवरात लूटकर भागे बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना के मुख्य षड्यंत्रकर्ता के कब्जे से 12 बोर डबल बेरल गन व 10 कारतूस बरामद किये है। साथ ही लूट का सामान भी बरामद कर लिया है। दरअसल, 15 नवंबर को पवन कुमार रामावत निवासी शिवजी चक्की के पास मोहता सराय ने लिखित रिपोर्ट थी कि 14 नवंबर की रात को वह व उसकी पत्नी सुमन देवी घर पर थे। रात को करीब साढ़े ग्यारह बजे किसी व्यक्ति ने घर का दरवाजा खटखटाया और बोला कि पवन जी गेट खोलो। तब उसने नींद से उठकर गेट खोला। गेट खोलते हुए तीन चार व्यक्ति उसके घर में घुस गये तथा उसे धक्का देकर गिरा दिया। उसके कानों में बाली डाली हुई थी जिसको कान तोड़कर निकाली तथा उसकी पत्नी सुनम देवी के पेट में चाकू मार कर घायल कर दिया। पत्नी के कानों में से झुमका निकाल लिया। उसके बाद घर में रखा सोने-चांदी के आभूषण व जेवरात लूट ले गये। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू की। पुलिस ने घटना के पांच घटों के अंदर ही वारदात का खुलासा कर अज्ञात आरोपियों का पता लगाया जाकर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लूट का सामान बरामद किया। घटना में मुख्य षड्यंत्रकर्ता बाबुलाल चौधरी निवासी घड़सीसर रोड के कब्जे से 12 बोर डबल बेरल गन व 10 कारतूस बरामद कर आम्र्स एक्ट का अलग से प्रकरण् दर्ज किया।

इनको किया गिरफ्तार

पुलिस ने लूट की वारदात में रामदेवजी मंदिर के आगे सुजानदेसर निवासी विक्रम उर्फ भीखू पुत्र रामरतन माली, गोविंद उर्फ मोनू पुत्र सत्यनारायण माली, कुचोर अगुणी निवासी आदेश सियाग पुत्र रामेश्वरलाल बिश्नोई तथा घड़सीसर रोड़ निवासी बाबुलाल चौधरी पुत्र मोहनलाल चौधरी को गिरफ्तार किया।

Join Whatsapp 26