लूट की वारदात का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

लूट की वारदात का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

खुलासा न्यूज नेटवर्क। हनुमानगढ़ टाउन थाना क्षेत्र में 20 मार्च की रात को एक महिला के साथ हुई लूटपाट की घटना में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 3 युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों से छीनी गई सोने की बालियां बरामदगी को लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। टाऊन पुलिस के अनुसार 22 मार्च को खातुन पत्नी मोहम्मद याकुब निवासी वार्ड नं. 44 मुखर्जी कॉलोनी ने मुकदमा दर्ज करवाया था कि वह 20 मार्च की रात्रि 8 बजे सब्जी लेकर अपने घर की ओर जा रही थी। इस दौरान रास्ते में बाइक पर सवार होकर आए तीन युवकों ने धमकाकर कानों में पहली सोने की बालियां छीन कर ले गए। इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।

 

जांच के दौरान अनुसंधान अधिकारी उपनिरीक्षक ज्योति ने मय दल-बल के आरोपियों की तलाश शुरू की। घटना स्थल के आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की जांच करते हुए आरोपियों की पहचान की गई। लूटेरों की पहचान होने के बाद इस मामले में गुरजण्टसिंह उर्फ जण्टा पुत्र सुरजीतसिंह जाति रायसिख निवासी वार्ड नंबर 4 फतेहपुर पुलिस थाना संगरिया, जसविन्द्रसिंह उर्फ सोनू पुत्र दर्शनसिंह जाति रायसिख निवासी वार्ड नं0 6 फतेहपुर पुलिस थाना संगरिया और हरदीपसिंह पुत्र गुरजण्टसिंह जाति जटसिख निवासी वार्ड नं0 11 ढालिया पुलिस थाना हनुमानगढ़ को गिरफ्तार किया गया। टाऊन थानाधिकारी रामचन्द्र कस्वां ने बताया कि आरोपियों से लूटी गई सोने की बालियां बरामदगी के लिए पूछताछ की जा रही है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |