
शहर में लूट: मिर्च पाउडर फेंककर फाइनेंस कंपनी के कार्मिक से हजारों लूटकर बदमाश फरार






चूरू। चूरू में 3 नकाबपोश बदमाशों ने फाइनेंस कंपनी के कार्मिकों की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर करीब 72 हजार रुपए से भरे बैग को लूट लिया।
चूरू सदर थाना क्षेत्र की बूंटिया रोड पर कार में सवार होकर आए तीन नकाबपोश बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने बाइक पर चूरू आ रहे क्रक्चरु फाइनेंस कंपनी के कार्मिकों की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर करीब 72 हजार रुपए से भरे बैग को लूट लिया।
सुरेश कुमार ने बताया कि रामपुरा बेरी निवासी संदीप कुमार मेघवाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह क्रक्चरु माइक्रो फाइनेंस कंपनी में फील्ड स्टाफ के पद पर कार्य करता है। 15 जून को बाइक लेकर करणपुरा गांव से चूरू आ रहा था। बाइक को उसके साथ काम करने वाला सुरेन्द्र भाकर चला रहा था। उनके पास बैग में कंपनी के दो टेबलेट और 72 हजार 750 रुपए थे। बूंटियां रोड पर अचानक पीछे से एक कार आई, जो बाइक के आगे आकर रुक गई। कार में से दो जने नीचे उतरे, एक व्यक्ति ड्राइवर सीट पर बैठा रहा। नीचे उतरे दोनों व्यक्तियों में से एक व्यक्ति ने पीसी हुई लाल मिर्च पाउडर उन पर फेंका। तभी दोनों व्यक्तियों ने उनका बैग जिसमें 72 हजार 750 रुपए और दो टेबलेट थे छीन कर ले गए। इस दौरान दोनों आरोपियों ने उनके साथ मारपीट भी की। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


