[t4b-ticker]

बीकानेर में दिन दहाड़े चोरी, राह चल रहे व्यक्ति के एक लाख नब्बे हजार रूपए हुए गायब

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। कोटगेट थाना क्षेत्र के फड़बाजार में राह चल रहे व्यक्ति के थैले से एक लाख नब्बे हजार रुपए गायब होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी कि खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की है। मामले की जांच एएसआई ताराचंद को सौंपी है। परिवाादी लालचंद ने बताया कि उसने आज सुबह जस्सूसर गेट स्थित पंजाब नेशनल बैंक से दो लाख रूपए निकाले। इसके बाद वह फड़बाजार गया जहां उसने दस हजार का सामान एक दुकान से लिया। वहां से निकलकर थोड़ा आगे निकला तो देखा कि उसके थैले में दो कट लगे हुए हैं। थैला चैक किया तो शेष एक लाख नब्बे हजार रूपये गायब थे।

Join Whatsapp