पुलिस के लिये चुनौती बने चोरी,फिर एक ज्वैलर्स की दुकान में सैंधमारी

पुलिस के लिये चुनौती बने चोरी,फिर एक ज्वैलर्स की दुकान में सैंधमारी

खुलासा न्यूज,बीकानेर। शहर में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही है। हर दिन चोर किसी घर व दुकान का ताला तोड़ रहे हैं। इतना ही नहीं हर दिर एक-दो बाइक चोरी हो रही है। सप्ताह में एक चौपहिया वाहन पार कर रहे हैं। पुलिस की उदासीनता और निष्क्रियता का नतीजा यह है कि शहर में चोरी की वारदातें बढ़ रही है। चोर पुलिस को चकमा देकर बच निकलते हैं। पिछले महीनेभर में शहर में 67 के करीब चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। इनमें घर-दुकान के अलावा वाहन चोरियां शामिल हैं। रविवार को फिर चोरों ने पुलिस को चुनौती देते हुए पवनपुरी स्थित एक ज्वैलर्स की दुकान में हाथ साफ कर लिये है। जानकारी के अनुसार जेएनवीसी थाना क्षेत्र में के सी ज्वैलर्स एंड संस में चोरों ने सैंधमारी करते हुए सोने-चांदी के आभूषण सहित सीसीटीवी कै मरे व डीवीआर तक चुरा ले गये। बताया जा रहा है कि देर रात अज्ञात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर सामान चुरा ले गये। जिसकी सूचना अलसुबह एक हॉकर ने दुकान संचालक गंगाशहर निवासी अविनाश सोनी को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे अविनाश ने पाया दुकान का शॅटर उपर था और कांच टूटा हुआ था। दुकान में सामान भी बिखरा पड़ा। जिसके उपरान्त अविनाश ने पुलिस को इसकी इतला दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची जेएनवीसी थाना पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी। फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है कि दुकान से कितने रूपयों और कितना सामान पार हुआ है।
किसी वारदात में आरोपी पकड़े गए लेकिन माल बरामद नहीं
शहर में हो रही चोरी की वारदातें पुलिस के दावों की पोल खोल रही है। पुलिस कभी-कभार चोरी के मामले में आरोपियों को पकड़ लेती है लेकिन उनसे चोरी का माल बरामद नहीं कर पा रही है। करीब ढाई तीन महीने पहले नयाशहर थाना क्षेत्र में पीआर ज्वैलर्स की दुकान में चोरी की वारदात हुई। पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा लेकिन आज तक माल बरामद नहीं कर पाई।
पुलिस की गश्त पर सवालिया निशान
चोर वारदात को आसानी से अंजाम देकर फरार हो जाते हैं और पुलिस को पता भी नहीं चलती। बढ़ती चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लग रहे हैं। पुलिस की प्रभावी गश्त के दावे फेल साबित हो रहे हैं। पुलिस ने शहर में हो रही वाहन चोरी की घटनाओं पर लगाम कसने के लिए कार्ययोजना तैयार की जो अब तक अपना असर नहीं दिखा पा रही है। न चोरियों पर अंकुश लगा है न पूर्व में हुई चोरियों का खुलासा हो रहा हैं।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |