
बीकानेर में फिर हुई लूट,व्यापारी का बैग छिना






खुलासा न्यूज,बीकानेर। शहर के गंगाशहर थानान्तर्गत लूट की वारदात हुई है। जिसमें दो व्यापारी से बैग छिनकर ले गये। जानकारी के अनुसार गंगाशहर के श्रीराम मार्केट से अपने घर की ओर जा रहे व्यवसायी संपत डागा व उनके साथी को दो नकाबपोश बदमाशों ने रोका और उनके हाथ में रखा बैग छिनकर भाग छूटे। बताया जा रहा है कि मोटरसाईकिल पर सवार इन नकाबपोश बदमाशों ने गली से निकल रहे इन व्यवसासियों के आगे मोटरसाईकिल रोक ली और हाथ में पड़ा बैग छिन लिया। वारदात के सूचना के बाद मौके पर पहुंचे सीआई राणीदान ने छानबीन करनी शुरू कर दी है। फिलहाल बैग में जरूरी कागजात की बात सामने आ रही है।


