Gold Silver

पिस्तौल दिखाकर बाइक सवार महिला से लूटपाल

नोहर। नोहर में पिस्तौल दिखाकर बाइक सवार महिला से लूटपाट का मामला सामने आया। नोहर-साहवा मार्ग की है। अज्ञात बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर महिला से सोने-चांदी के जेवरात छीन लिए। प्राप्त जानकारी के अनुसार सहारणों की ढ़ाणी निवासी कलावती देवी गोसांई(42) अपने पुत्र राजू के साथ नोहर से अपने दो साल के दोहिते को डॉक्टर को दिखाकर वापस सहारणों की ढ़ाणी जा रहीं थी। नोहर से थोड़ा आगे निकलने के बाद नोहर-साहवा मार्ग पर मोटरसाइकिल पर तीन अज्ञात नाकाबपोश बदमाशों ने मोटरसाइकिल पर जा रही कलावती देवी की पीठ पर डंडे से वार किया।
इसके बाद कलावती देवी के बेटे ने मोटरसाइकिल को रोका तो अज्ञात नाकाबपोश बदमाशाों ने कलावती देवी से मारपीट कर पिस्तौल दिखाकर कानों की बालियां, मंगलसूत्र और पाजेब जबरदस्ती छीन ली। बदमाशों ने महिला कलावती देवी को जमीन पर पटक दिया। इसी दौरान घटना स्थल पर गुजर रहे एक पिकअप गाड़ी चालक ने गाड़ी रोकी तो बदमाश घबराकर मौके पर से फरार हो गए।
\पिकअप चालक ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने उस पर भी फायर किया। पिकअप चालक उनका पीछा ना करें इसके लिए उनकी ओर से हवाई फायर किए गए। जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल पर तीन बदमाश सवार थे। जिन्होंने नाकाब पहन रखा था। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्र में नाकेबंदी करवाई। मगर कोई सफलता नहीं मिल पाई।

Join Whatsapp 26