
बीकानेर में लुटेरी दुल्हन शीला और दलाल गिरफ्तार, गहनता से पूछताछ जारी





खुलासा न्यूज, बीकानेर। नयाशहर पुलिस ने लूटेरी दुल्हन शीला शर्मा व दलाल राकेश ठाकुर को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस इन दोनों से गहनता से पूछताछ कर रही है। नयाशहर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किये गये आरोपी राकेश ठाकुर के खिलाफ एक परिवाद दर्ज करवाया गया था जिसके अनुसार राकेश ठाकुर अविवाहितों के फर्जी दस्तावेज तैयार करवाकर उनका विवाह करवाता है। इसके बदले वह एक मोटी रकम उनसे ले लेता है। और विवाह के पश्चात दुल्हन भी घर की नगदी व अन्य कीमती समान जैसे आभूषण वगैरह लेकर फरार हो जाती है। इस प्रकरण में अनुसंधान के बाद राकेश की तलाश की जा रही थी।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |