Gold Silver

युवक के साथ लूट,फोन पर्स छीना

बीकानेर। कोटगेट थाना क्षेत्र में श्री तोलियासर भैरू जी मन्दिर से दर्शन कर लौट रहे युवक का फ़ोन और पर्स छीनकर ले जाने की घटना सामने आरही है। के पास रहने वाले प्रदीप गहलोत ने पुलिस को बताया कि वह शाम को वह मन्दिर के दर्शन कर के घर जा रहा था तब कोयला गली के पास कुछ युवक मिले उन्होंने मुझे बातों में उलझाया और रेलवे क्रॉसिंग के पास ले गये इस बीच एक आरोपी ने मेरी जेब से पर्स और फ़ोन छिन् लिया। वह कुछ समझ पाता इस से पहले वो बाइक पर भाग गये। घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुची और आस पास के CCTV तलाश रही है। बीते कुछ महीनों से लगातार शहर में ऐसी घटनाएं हो रही है। पुलिस ने कुछ आरोपियों को गिरफ्तार भी किया इसके बावजूद घटनाये रुकने का नाम नही ले रही है।

Join Whatsapp 26