
टैक्स रेड के नाम से धमकाकर चाय व्यापारी को लूटा






नागौर शहर में 6 दिन पहले इनकम टैक्स रेड के नाम से धमकाकर चाय व्यापारी को लूटने के मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक महिला सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। बाकी 4 आरोपियों को भी आइडेंटिफाई कर लिया गया है और तलाश की जा रही है। इस हैरतअंगेज लूट का मास्टरमाइंड चाय व्यापारी के घर के पास रहने वाला लोकल शख्स ही है। उसने ही फर्जी इनकम टैक्स ऑफिसर्स बनकर आये बदमाशों को यहां बुलाया था।
मास्टरमाइंड आरोपी ही बदमाशों के साथ इनोवा ड्राइव कर व्यापरी के घर भी पहुंचा और वारदात के बाद उसी इनोवा से सभीओ को लेकर फरार हो गया। इस दौरान उसने खुद के चेहरे को मास्क से ढका रखा। आरोपी मास्टरमाइंड पर पहले से मर्डर और जुए-सट्टे के मामले चल रहे है। शुरूआती जांच में ही पुलिस का शक उस पर गहरा गया था। इसके बाद जब उसकी मोबाइल लोकेशन और डिटेल चेक की गई तो पूरा मामला ही खुल गया। फिलहाल पुलिस ने उसे और वारदात में शामिल एक महिला को बापर्दा बाड़मेर से गिरफ्तार कर लिया है और बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि मास्टरमाइंड आरोपी स्पा सेंटर में काम करता है। बाकी बदमाशों से इसके स्पा सेंटर के मार्फ़त ही संबंध बने हुए है। उसी ने इनकम टैक्स की फर्जी रेड मारते हुए नागौर में व्यापारी को लूटने का आइडिया अन्य बदमाशों को दिया था। इसके बाद इनोवा की फर्जी नंबर प्लेट और सबके फर्जी आईडी कार्ड बनाए गए थे। लूट के दौरान वो खुद मास्क लगाए इनोवा की ड्राइविंग सीट पर ही बैठा रहा ताकि किसी की पहचान में न आए पाए।


