
इस जगह 500 रुपए छुट्टे करवाने के बहाने लूट, भीख के 13 हजार रुपए दिनदहाड़े छीनकर भागे





इस जगह 500 रुपए छुट्टे करवाने के बहाने लूट, भीख के 13 हजार रुपए दिनदहाड़े छीनकर भागे
श्रीगंगानगर में 500 रुपए छुट्टे करवाने के बहाने एक भिखारी से दिनदहाड़े मारपीट और लूट करने का मामला सामने आया है। बाइक सवार बदमाश भिखारी के पास पैसे छुट्टे करवाने के बहाने रुके और हजारों कैश छीनकर भाग गए। घटना सदर थाना क्षेत्र की है। पीड़ित बनारसी शर्मा ने इस संबंध में एसपी को रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि वो सुदामानगर निवासी है। शाम के करीब 4 बजे बालाजी धाम के पास भीख मांगने के लिए बैठा था।
इस दौरान 2 युवक उसके पास आए और 500 रुपए के छुट्टे मांगे। जैसे ही बनारसी बदमाशों को छुट्टे पैसे देने लगा तो बाइक सवार दोनों बदमाशों ने धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया। इसके बाद भिखारी से भीख के 13 हजार रुपए छीनकर बाइक से बदमाश फरार हो गए। फिलहाल एसपी के आदेश पर सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच एएसआई सतवीर सिंह कर रहे हैं। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

