Gold Silver

बीकानेर में इस जगह देर रात पिस्टल दिखा कर लूट

बीकानेर में इस जगह देर रात पिस्टल दिखा कर लूट
बीकानेर। मुक्ताप्रसाद नगर थाना इलाके में एक व्यक्ति के साथ लाखों रुपए की लूट की घटना सामने आई है। पुलिस आरोपियों की धरपकड़ में लगी है। पुलिस की मानें,तो आरोपियों की पहचान कर ली गई है। जानकारी के अनुसार रामपुरा बस्ती निवासी युवक क्रिप्टो करेंसी का काम करता है। गुरुवार रात करीब पौने दस बजे वह किसी को पेमेंट देने जा रहा था। इस दरयान दो युवकों ने उसे पिस्टल दिखाकर रोक लिया और रुपयों से भरा बैग छीन कर भाग गए। वारदात का पता चलने पर पुलिस ने नाकाबंदी करा दी। मौकास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। पिस्टल दिखाने वाले युवकों की पहचान कर ली गई है। यह दोनों भी रामपुरा बस्ती में रहते हैं। वारदात के बाद से आरोपी फरार हैं।

Join Whatsapp 26