बीकानेर: स्पेशल मेला बसों से रोडवेज में बरसा धन, इतने करोड़ की हुई कमाई

बीकानेर: स्पेशल मेला बसों से रोडवेज में बरसा धन, इतने करोड़ की हुई कमाई

बीकानेर। लोक देवता बाबा रामदेव एवं पूनरासर हनुमान मेले ने रोडवेज प्रशासन की झोली भर दी। रामदेवरा मेले में दस दिन और पूनरासर में तीन दिन में रोडवेज बसों ने एक करोड़ से अधिक की कमाई की। रोडवेज बसों में यात्री भार अच्छा रहने से निजी बसों को इस बार अच्छी-खासी मशक्कत करनी पड़ी। रोडवेज प्रशासन के सूत्रों की मानें, तो इस बार रामदेवरा मेले में करीब 163 बसें बीकानेर से गईं और 162 बसें रामदेवरा से बीकानेर आईं। रामदेवरा मेले में यात्रियों से करीब 90 लाख एवं पूनरासर मेले में साढ़े चार लाख से अधिक की कमाई हुई। अब रोडवेज प्रशासन देशनोक के नौ दिन चलने वाले नवरात्र मेले की तैयारियां कर रहा है। नवरात्र मेले में भी मेला स्पेशल बसें चलाने की तैयारी हो रही है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |