
रोडवेज कर्मियों ने भरी हुंकार, इस दिन करेंगे सरकार का घेराव



खुलासा न्यूज,बीकानेर। रोडवेज में कार्यरत भारतीय मजदूर संघ से संबंधित श्रर्मिक संगठन फाउण्डेशन के नेतृत्व में केन्द्रीय बस स्टेण्ड पर रोडवेज कर्मचारियों ने फाउण्डेशन के संभागीय अध्यक्ष बंशीलाल राजपुरोहित की अध्यक्ष में द्वारा सभा आयोजित की गयी।सभा को भारतीय परिवहन मजदूर महासंघ के राष्ट्रीय मंत्री सत्यनारायण शर्मा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि ये सरकार रोडवेज कर्मचारियों के सातवां वेतन देने, सेवानिवृत्त कर्मचारियों का बकाया भुगतान करने, नई बसों की खरीद करने, नई भर्ती करने सहित मांगों का निस्तारण करने के वादे के साथ सत्ता में आयी, परन्तु सत्ता प्राप्त होने के पश्चात उक्त किये गये वादों को भुलकर रोडवेज कर्मचारियों के साथ विश्वासघात किया गया है। पूरे कोरोना काल में रोडवेज कर्मचारियों ने प्रवासी श्रमिकों को गंतव्य स्थान पर छोडऩे, कोरोना पॉजिटिव मरीजों को अस्पताल पहुंचाने सहित कार्य कर कोरोना वारियर्स की आहत भूमिका निभायी है। ऐसे में रोडवेज कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान न करना न्यायोचित नहीं है। सभा में प्रदेशाध्यक्ष नत्थूसिंह ने पूर्व सरकार के समय रोडवेज का निजीकरण करने के बढ़ते कदम में बसपोर्ट कॉपोरेशन का गठन करना तथा लोकपरिवहन सेवा को बस स्टेण्ड के अन्दर से संचालित करने के निर्णय का रोडवेजकर्मियों ने पुरजोर से विरोध किया जिसके फलस्वरूप सरकार को निर्णय वापिस लेना पड़ा। साथ ही राठोड़ ने कर्मचारियों की 19 सूत्रीय मांग पत्र के बारे में कर्मचारियों के समक्ष विस्तार से रखा।भामस के प्रदेश महामंत्री एवं संभाग प्रभारी हनुमान प्रसाद राव ने सभी कर्मचारियां को एकजुट रहकर आन्दोलन में सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान किया। प्रदेश मंत्री विनोद भाखर ने कहा कि प्रथमवरण में 5 फरवरी 2021 को सभी आगारों में एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया गया तथा आगे के कम में 19 मार्च को विशाल रैली जयपुर में निकाल कर सरकार को अपने वादे का याद दिलाने हेतु सरकार का घेराव करोंगे। सभा को भगवान सिंह शेखावत पूर्व प्रदेशाध्यक्ष फैडरेशन एवं भामसं के शिवकुमार व्यास जिला अध्यक्ष एवं प्रमोद कुमार जिला मंत्री ने भी सम्बोधित किया।सभा में प्रमुख रूप से लगभग 80 कर्मचारी उपस्थित थे। संचालन बीकानेर आगर के शाखा सचिव ओम प्रकाश सिद्ध ने किया। सभा के पश्चात बंशीलाल राजपुरोहित,संभागीय अध्यक्ष ने 19 मार्च को अधिक से अधिक संख्या में जयपुर पहुंचने का आह्वान कर सभासमाप्ति की घोषणा की। आगार अध्यक्ष श्रीराम शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

