
रोडवेज ने अब नाइट में भी शुरू की लग्जरी बस सर्विस, देखे लिस्ट






जयपुर। राजस्थान रोडवेज ने गत सोमवार से प्रदेश के साथ गुजरात औऱ हरियाणा के कई शहरों के लिए नाइट सर्विस शुरू की है. राजस्थान रोडवेज करीब 200 से ज्यादा रूट्स पर रात्रिकालीन सेवाएं दे रही है. अब इन सेवाओं में रोडवेज ने अपने लग्जऱी सेग्मेंट को भी शामिल कर लिया है. अब जयपुर से प्रदेश के कई शहरों के साथ ही अहमदाबाद और हरियाणा के गुरुग्राम के लिए नाइट में लग्जऱी बसें भी यात्रियों को उपलब्ध करायी गई है.
नाइट में इन रूट्स पर चल रही लग्जऱी बसें
अनलॉक 1.0 में रोडवेज ने 3 जुलाई से लग्जऱी बसों का संचालन शुरू किया था. इसके बाद 11 जून को 4 और 15 जून को 2 नए रूट्स इसमें जोड़े गए. अभी रोडवेज का डीलक्स डिपो नाइट में 5 रूट्स पर लग्जऱी बसें चला रहा है. नाइट में जयपुर से अहमदाबाद, गुरुग्राम और जोधपुर के लिए सुपर लग्जऱी के साथ ही बीकानेर के लिए नॉन एसी स्लीपर और श्रीगंगानगर के लिए एसी गांधी रथ बस का संचालन किया जा रहा है.
यहां देंखे नाइट में चलने वाली लग्जऱी बसों का टाइम टेबल
01. रात 9:30 बजे जयपुर से अहमदाबाद वाया उदयपुर सुपर लग्जऱी
02. शाम 5.30 बजे अहमदाबाद से जयपुर वाया उदयपुर सुपर लग्जऱी
03. रात 12 बजे जयपुर से गुरुग्राम नॉन स्टॉप सुपर लग्जऱी
04. सुबह 8 बजे गुरुग्राम से जयपुर नॉन स्टॉप सुपर लग्जऱी
05. रात 11 बजे जयपुर से जोधपुर वाया अजमेर सुपर लग्जऱी
06. रात 11 बजे जोधपुर से जयपुर वाया अजमेर सुपर लग्जऱी
07. रात 8:30 जयपुर से श्रीगंगानगर वाया सीकर, रावतसर एसी गांधी रथ
08. रात 9 बजे श्रीगंगानगर से जयपुर वाया रावतसर, सीकर एसी गांधी रथ
09. रात 11 बजे जयपुर से बीकानेर वाया सीकर, रतनगढ़ बायपास नॉन एसी स्लीपर
10. रात 11 बजे बीकानेर से जयपुर वाया रतनगढ़ बायपास, सीकर नॉन एसी स्लीपर
दिन में 14 रूट्स पर चल रही लग्जऱी बसें
नाइट सर्विस से पहले रोडवेज की लग्जऱी बसें दिन में करीब 14 रूट्स पर 25 ट्रिप कर रही है. दिन में गुरुग्राम, जोधपुर, उदयपुर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, पिलानी, कोटा, अनूपगढ़, केकड़ी, बीदासर, कैलादेवी औऱ लाडनू के लिए लग्जऱी बसें संचालित की जा रही हैं. इन सभी रूट्स पर रोडवेज की सुपर लग्जऱी, नॉन एसी स्लीपर और टू बाय टू बसें संचालित हो रही है.


