रोडवेज कर्मियों का आक्रोश, न्याय की मांग में जारी धरना

रोडवेज कर्मियों का आक्रोश, न्याय की मांग में जारी धरना

खुलासा न्यूज, बीकानेर। राजस्थान रोडवेज एम्पलाइज यूनियन एटक बीकानेर द्वारा आयोजित धरना-प्रदर्शन आज लगातार छठे दिन भी जारी है। यूनियन ने आरोप लगाया है कि परिचालक गजे सिंह यादव की मृत्यु निगम प्रशासन की लापरवाही के कारण हुई है। आज इस धरना-प्रदर्शन को होटल यूनियन लालगढ़ पैलेस के पदाधिकारियों और सदस्यों ने अपना समर्थन दिया और धरना स्थल पर पहुंचकर अपनी एकजुटता प्रदर्शित की।

आज धरना प्रदर्शन के दौरान सर्वप्रथम गजे सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी गई और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। इसके बाद यूनियन ने जिला कलेक्टर महोदय को ज्ञापन दिया और मुख्य प्रबंधक का घेराव कर उन्हें ज्ञापन सौंपा, जिसमें गजे सिंह यादव की मृत्यु की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की गई है। यूनियन का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं की जाती हैं, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

आज के धरने में श्याम दीन भुट्टो क्षेत्रीय अध्यक्ष, रोशन अली शाखा अध्यक्ष, अब्दुल रहमान कोहरी जिला महासचिव एटक, हनुमंत मेहरा एसोसिएशन अध्यक्ष, अमर चंद बिश्नोई, हेतराम बिश्नोई, रामधन बिश्नोई, मोहम्मद अब्बास, मुश्ताक अली, करणी सिंह, पर्वत सिंह, प्रह्लाद सिंह, हिम्मत सिंह, शार्दुल कुमार, रामेश्वर लाल खदाव, धरमपाल, देवी लाल नाई, रामदयाल चौधरी, मोहन राम, ओम प्रकाश बिश्नोई, हनुमाना राम बिश्नोई और लाल चंद सिहाग सहित कई पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |