Gold Silver

रोडवेज बसों में अब पड़ोसी राज्यों से भराया जाएगा डीजल, बीकानेर और पंजाब में 10 रुपए प्रति लीटर का अंतर

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । राजस्थान रोडवेज की बसों में अब पड़ोसी राज्यों से डीजल भरवाया जाएगा। तेल कंपनियाें इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ( IOCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ( HPCL) की ओर से दर बढ़ाने के कारण यह निर्णय किया गया है।

दरअसल, रोडवेज पूरे प्रदेश में बल्क में डीजल खरीदता है। तेल कंपनियां HPCL और IOCL कुछ दिन पहले तक 89.56 रुपए प्रति लीटर में डीजल उपलब्ध करवा रही थी। पिछले दिनों इसे बढ़ाकर 104 रुपए के आसपास कर दिया। ऐसे में बाजार भाव से भी ज्यादा कीमत में डीजल रोडवेज बसों को मिलने लगा। इसी को देखते हुए रोडवेज ने अब खुले बाजार से डीजल खरीदने के आदेश सभी डिपो को दिए हैं। ऐसे में रोडवेज को तो सस्ता डीजल मिलेगा, लेकिन पड़ोसी राज्यों से डीजल खरीदने से सरकार को रेवेन्यू का नुकसान होगा।

Join Whatsapp 26