Gold Silver

जयपुर से बीकानेर के लिए रोडवेज बसों का संचालन फिर शुरु

जयपुर। केंद्रीय बस स्टैंड सिंधी कैंप से फिर से बसों का संचालन शुरू होने पर यात्रियों की आवाजाही बढऩे से चहल पहल नजर आने लगी है। रोडवेज प्रशासन ने सीकर,बीकानेर और श्रीगंगानगर रूट पर संचालित हो रही बसों का संचालन बुधवार से सिंधी कैंप बस स्टैंड से शुरू कर दिया है। गौरतलब है कि अभी तक शहर के बाहरी बस स्टैंडों से संचालित बसों की सेवा अब धीरे—धीरे केंद्रीय बस स्टैंड सिंधी कैंप से भी शुरू होने लगी है। इसी क्रम में अब सीकर, बीकानेर, गंगानगर मार्ग की बसें बुधवार से सिंधी कैंप से भी रवाना होने लगी हैं। अब तक इस मार्ग की बसें चौमूं पुलिया बस स्टैंड से ही संचालित हो रही हैं। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के सीएमडी नवीन जैन ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए पहले भीड़भाड़ कम करने के लिए उपमार्ग बस स्टैंड से रोडवेज बसों का संचालन किया गया। अब लोगों की सुविधा में सीकर, बीकानेर, पिलानी, सरदार शहर, गंगानगर, अनुपगढ़, सूजानगढ़, खेतड़ी, पिलानी, नीम का थाना, श्रीमाधोपुर, झुंझुनुं , लाडऩू शहर के लिए चल रही बसों में से कुछ राजधानी के केंद्रीय बस स्टैंड से भी रवाना होगी। वहीं, आगरा व दिल्ली की ओर जाने वाली बसों का संचालन फिलहाल ट्रांसपोर्ट नगर और नारायण सिंह सर्कल स्टैंड से किया जा रहा है।

Join Whatsapp 26