
बीकानेर तरफ जा रही थी रोडवेज बस, तेज धमाकों के साथ उठी चिंगारियों से वारियों में मचा हड़कंप






खुलासा न्यूज, बीकानेर। मंगलवार देर रात बीकानेर की तरफ जा रही यात्रियों से भरी रोडवेज बस में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब बस बिजली की हाईटेंशन लाइन के टावर से टकरा गई। बस के पोल से टकराते ही तेज धमाके की आवाज के साथ बिजली के तारों से चिंगारियां निकली। यह सब देखकर बस की सवारियों में हड़कंप मच गया।
थानाधिकारी संजय कुमार पूनिया ने बताया कि रोडवेज बस बीकानेर की तरफ जा रही थी। तभी एनएच- 11 जीएसएस के पास पहुंची तो बेकाबू होकर हाईटेंशन लाइन के टावर से टकरा गई। ऐसे में तारों से निकली चिंगारियों को देखकर सवारियों के बीच अफरातफरी मच गई। घटना के बाद बस का चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए। बस में सवार यात्री अपना सामान छोड़कर बस से नीचे उतर गए।घटना के तुरंत बाद मौके की बिजली सप्लाई बंद करवायी गई।
बस में सवार कई सवारियों को मामूली चोट आई हैं। हालांकि ज्यादातर सुरक्षित बचे हैं। जिन यात्रियों को मामूली चोट आई हैं उनको प्राथमिक उपचार दिया गया। कुछ देर बाद सभी यात्रियों को रूट की दूसरी बस से रवाना किया गया। हादसे को लेकर पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई।


