Gold Silver

रोडवेज बस स्टैंड: जगह-जगह लगे कचरे के ढेर, बरसात में टपकता है पानी, देखें वीडियो

बीकानेर। जगह- जगह लगे कचरे के ढेर, टूटी सड़के,सड़ांध मारते शौचालय… यह है बीकानेर का रोडवेज बस स्टैंड। जहां पर हालात इतने खराब है की यात्रियों को आने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। जहां जाओ परेशानी ही सामने आती है। सबसे पहले तो यहां की सड़के ही कई सालों से आज तक नहीं बन सकी। गर्मी के इस सीजन में यहां वाटर कूलर तो लगा हुआ है है पानी ठंडा नहीं करता है। दूर-दराज की बसें यहां रूकती है लेकिन यात्रियों के लिए कोई ख़ास सुविधा नहीं है। शौचालय भी बस नाम का ही बना है। जब खुलासा की टीम रोडवेज बस स्टेंड पहुंची तो हालात कुछ ऐसे ही नजर आए। सबसे पहले तो यहां की मुख्य बिल्डिंग से नाम ही गायब था। यात्रियों से बात की तो उन्होंने बताया कि कहने को तो यह सरकारी बस स्टैंड है लेकिन सुविधाएं एकदम जीरो है। बरसात आती है तो चारों तरफ यहां पानी ही पानी हो जाता है।इतना ही नहीं शौचालय की सफाई नहीं होने की वजह से बदबू दूर-दूर तक आती रहती है। सीढ़ियों में ही कचरे के ढेर लगे हुए है। जिससे आमजन सहित यहां के कर्मचारियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। यहां की मुख्य बिल्डिंग भी जर्जर है इस वजह से बारिश के मौसम से यहां पानी भी टपकता रहता है।

देखें वीडियो

Join Whatsapp 26