रोडवेज बस ने साइकिल सवार को कुचला, ग्रामीणों लगाई आग - Khulasa Online

रोडवेज बस ने साइकिल सवार को कुचला, ग्रामीणों लगाई आग

राजस्थान रोडवेज बस ने साइकिल सवार को कुचला, हुई मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने तोड़फोड़ कर लगाई आग

खुलासा न्यूज़। राजस्थान लोक परिवहन की बस ने आज सुबह 10 बजे साइकिल सवार को कुचल दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने तोड़फोड़ कर बस में आग लगा दी और शव को लेकर सड़क पर बैठ गए। मामला हनुमानगढ़ के जंक्शन सिटी थाना क्षेत्र के गांव मक्कासर का है। मौके पर पहुंचीं हनुमानगढ़ एसडीएम दिव्या चौधरी ने ग्रामीणों की समझाइश की। मांगों पर सहमति बनने के बाद ग्रामीणों ने शव काे उठाने दिया। जिला अस्पताल हनुमानगढ़ में पोस्टमॉर्टम करवा कर शव परिजन को सौंप दिया।

जानकारी के अनुसार, हनुमानगढ़ से सूरतगढ़ जा रही राजस्थान लोक परिवहन की बस ने मक्कासर की गली नंबर-5 पर साइकिल सवार इसी गांव के निवासी बलकार सिंह (55) पुत्र सुखदेव सिंह को कुचल दिया। हादसे के बाद काफी देर तक पुलिस नहीं पहुंची, तो ग्रामीण भड़क गए। उन्होंने सवारियां उतार कर बस में तोड़फोड़ करने के बाद आग लगा दी। सूचना पर तीन दमकल मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया।ग्रामीणों के शव को लेकर सड़क पर बैठ जाने से लंबा जाम लग गया था। ग्रामीणों का कहना था कि वे लोक परिवहन की बस को मक्कासर से नहीं गुजरने देंगे। इसके साथ ही उन्होंने बसों की स्पीड कम करने, मृतक के परिवार को मुआवजा देने और बस ड्राइवर को तुंरत गिरफ्तार करने की मांग की। इस दौरान मौके पर जंक्शन सिटी थाना और टाउन थाना पुलिस के साथ RAC के जवान तैनात रहे।

 

 

 

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26