10 साल की स्टूडेंट को रोडवेज बस ने कुचल ड्राइवर और कंडक्टर फरार

10 साल की स्टूडेंट को रोडवेज बस ने कुचल ड्राइवर और कंडक्टर फरार

चूरू। चूरू शहर के अग्रसेन नगर रेलवे फाटक के पास स्कूल से घर जा रही 10 साल की बच्ची को रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। इस दौरान बस का टायर उसके ऊपर से निकल गया। हादसे में बालिका गंभीर रूप से घायल हो गई। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने उसे डीबी अस्पताल पहुंचाया। उधर, घटना के बाद ड्राइवर और कंडक्टर सवारियों से भरी बस को मौके पर ही छोडक़र भाग गए। सूचना मिलने पर कोतवाली थाना के एएसआई जयवीर सिंह पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और बीच सडक़ खड़ी बस को साइड में करवाया। एएसआई जयवीर सिंह ने बताया कि वार्ड 20 निवासी 10 साल की साक्षी शर्मा शहर की एक निजी स्कूल में छठी क्लास में पढ़ती है, जो शाम को छुट्टी होने पर अपनी बड़ी बहन हर्षिता के साथ घर जा रही थी। इस दौरान अग्रसेन नगर रेलवे फाटक के पास पीछे से आ रही बस ने साक्षी को टक्कर मार दी। आसपास मौजूद लोगों ने घायल को डीबी अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे के बाद ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने बस में बैठी सवारियों को दूसरी बस से भिजवाया। सूचना मिलने पर बालिका के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। एएसआई ने बताया कि पुलिस ने बस को जब्त कर ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |