
रोडवेज बस और कैंटर की आमने-सामने की टक्कर






हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ जिले के फेफाना थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह बस और कैंटर की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। हादसे के बाद सडक़ मार्ग जाम होगया।फेफाना थाने के एएसआई इंद्राज सिंह ने बताया कि पुलिस को सोमवार सुबह सूचना मिली कि जसाना के पास रोडवेज और कैंटर में आमने-सामने की टक्कर हो गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनोंवाहनों को साइड में हटाकर ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू किया। एसआई इंद्राज ने बताया कि मलवानी से चलकर हनुमानगढ़ जाने वाली रोडवेज बस जसाना के पास गौशाला के सामने पहुंची और हरियाणा कैथल जा रहा एक मूंगफली से भरा कैंटर आ गया। बस और कैंटर में धुंध ज्यादा होने की वजह से आमने-सामने टक्कर हो गई।एएसआई इंद्राज सिंह ने बताया कि बस में बैठी 50 से अधिक सवारियों में से किसी को भी चोट नहीं लगी। दोनों वाहनों की स्पीड कम थी। इंद्राज सिंह ने बताया कि बस रोजाना मलवानी से चलकर गांवों से होते हुए हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय जाती है। कैंटर मूंगफली से भरा हुआ था, जो हरियाणा के कैथल जा रहा था। अभी दोनों वाहनों को सडक़ से हटाकर यातायात को सुचारू कर दिया गया है।


