Gold Silver

रोडवेज का पुलिस जवानों की यात्रा पर ब्रेक, आदेश जारी

राजस्थान रोडवेज ने राज्य के पुलिस जवानों की फ्री यात्रा पर ब्रेक लगाए है। रोडवेज प्रशासन ने आज एक आदेश जारी करते हुए आरएफआईडी कार्ड से दिल्ली तक फ्री यात्रा करने वाले पुलिस के जवानों राजस्थान की सीमा तक ही सीमित कर दिया है यानी उन्हें अब दिल्ली तक फ्री सफर का फायदा नहीं मिलेगा। इतना ही नहीं एक बस में 5 से ज्यादा पुलिस के जवान आरएफआईडी कार्ड से ट्रेवल नहीं कर सकेंगे।

आरएसआरटीसी ऑफिसर्स एसोसिएशन ने पिछले दिनों राेडवेज सीएमडी को एक पत्र लिखा था, जिसमें बताया था कि राज्य में 300 रुपए महीने पर पुलिस के जवानों को आरएफआईडी कार्ड से रोडवेज बसों में असीमित यात्रा की सुविधा दी जा रही है। इस सुविधा के शुरू हाेने के बाद से रोडवेज बसों में पुलिस के जवानों की आवाजाही बहुत बढ़ गई और उसके कारण दूसरे यात्रियों को जगह नहीं मिल पा रही। ऐसे में बसों में आरएफआईडी कार्ड से यात्रा करने वाले पुलिस के जवानों की संख्या को बस में सीमित किया जाना चाहिए।

Join Whatsapp 26