Gold Silver

ऑनलाइन के बाद अब रोडवेज बनी डिजीटल

जयपुर। राजस्थान रोडवेज भले ही बसों ओर कर्मचारियों की कमी से जूझ रही हो, लेकिन लेनदेन में जल्द ही डिजीटल होने जा रही है। रोडवेज की सभी बसों में जल्द ही क्यूआरकोड स्कैन की व्यवस्था होगी। ऐसे में यात्री क्यूआर कोड स्कैन कर डिजीटल भुगतान कर सकेगा। हालांकि रोडवेज ने चार माह पहले कुछ बसों में इसका प्रयोग शुरू किया था, लेकिन जल्द ही इस व्यवस्था को सभी बसों में लागू किया जाएगा। इसके साथ ही डेबिड और क्रेडिट कार्ड का स्वाईप कर भुगतान करवाने पर भी कार्य शुरू कर दिया गया है। निगम का प्रयास है कि इस वर्ष निगम की सभी बसों में डिजीटल भुगतान की सुविधा उपलब्ध करवाई जा सके।
यात्री लेकर निगम तक का फायदा
डिजीटल भुगतान की सुविधा मिलने से जहां यात्रियों को फायदा होगा, वहीं निगम को भी भी कैश की चोरी रोकने में मदद मिलेगी। रोडवेज में ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा पहले से ही है, लेकिन अब डिजीटल भुगतान की सुविधा शुरू होने से निगम के अधिकारी कर्मचारी भी उत्साहित है। इस सुविधा के लिए कंडक्टर के पास स्कैन मशीन होगी। इस मशीन से टिकट मिलने के साथ क्यूआरकोड स्कैन कर भुगतान करने की भी सुविधा होगी।
अभी हो रहा है दो लाख का डिजीटल भुगतान
रोडवेज की निगम की अभी कुछ ही बसों में क्यूआर कोड स्कैन कर भुगतान की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। अभी तक की स्थिति का आंकलन किया जाए तो करीब दो लाख रुपए का डिजीटल भुगतान रोडवेज को हो रहा है। प्रतिदिन यात्रा करने वाले छात्रों को यह सुविधा काफी फायदेमंद नजर आ रही है। नौकरीपेशा लोग भी इस योजना का काफी फायदा उठा रहे हैं। ऐसे में निगम के अधिकारियों का मानना है कि आने वाले समय में डिजीटल भुगतान में बढ़ोतरी होगी।
जल्द शुरू होगा डेबिड और क्रेडिट कार्ड से भुगतान
रोडवेज ने डेबिड और क्रेडिट कार्ड से भुगतान की भी तैयारी शुरू कर दी है। आने वाले समय में क्यूआर कोड को स्कैन करने के साथ डेबिड और क्रेडिट कार्ड से भी भुगतान किया जा सकेगा। ऐसे में राजस्थान रोडवज पुरी तरह से डिजीटल हो जाएगा। हालांकि अधिकारियों का मानना है कि इस सुविधा का शहरी क्षेत्र में काफी उत्साह देखा जा रहा है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में अभी यात्री नकद भुगतान में ही ज्यादा विश्वास रखते हैं।

Join Whatsapp 26