
खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र में 10 करोड़ रुपए की सडक़ें स्वीकृत







बीकानेर। खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र में 10 करोड़ रुपए की लागत से 64 किलोमीटर लंबी 15 सडक़ें बनाई जाएंगी। इनमें 13 नॉन पेचेबल और 2 मिसिंग लिंक सडक़ें सम्मिलित हैं। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने इनकी स्वीकृति प्रदान कर दी है।
आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग मंत्री श्री गोविंद राम मेघवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री ने क्षेत्र की पंद्रह महत्वपूर्ण सडक़ों की स्वीकृति दी है। इनसे आमजन को सुगम परिवहन मुहैया हो सकेगा। उन्होंने बताया कि खाजूवाला क्षेत्र के आईजीएनपी एमडीआर न. 103 किमी 121/550 से 7 केएलडी तक 2.50 किलोमीटर लंबी सडक़ के लिए 30 लाख, नूरसर फांटा से बेरियांवाली रोड के.एम 104 से 12/14 डीकेडी वाया माधोडिग्गी तक की पांच किलोमीटर सडक़ के लिए 70 लाख, एनएच 15 श्रीगंगानगर सडक़ से सरह कुजिया तक छह किलोमीटर रोड के लिए 84 लाख, सडक़ 7 एडी से आडूरी डिस्ट्रीब्यूटरी 1.5 किलोमीटर लंबी रोड के
नवीनीकरण पर 27 लाख, सडक़ 7 केएनडी रोड से 6 बीडी, 2 एएम तक 4 किलोमीटर सडक़ के नवीनीकरण के लिए 56 लाख, ग्राम पंचायत 17 केएचएम के चक 21 केएचएम से अंबासर गांव तक 2.5 किलोमीटर लंबी सडक़ के लिए 75 लाख, आईजीएनपी आरडी 820 से घनजी की ढाणी शिवनगर तक 15 किलोमीटर सडक़ के लिए 2.32 करोड़, दंतौर जगासर भारत माला सडक़ से ग्राम पंचायत मुख्यालय 17 केएचएम तक 1.5 किलोमीटर सडक़ के लिए 50 लाख, खाजूवाला बल्लर रोड से आनंदगढ़ लिंक रोड तक की 4 किलोमीटर नॉन पेचेबल सडक़ के लिए 60 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि ग्रेफ रोड आरडी 465 से राणेर तक 6 किलोमीटर सडक़ के लिए 84 लाख, लिंक रोड माईल 80 से भाडसर तक 3.5 किलोमीटर सडक़ के लिए 49 लाख, एसएच 3 से सरदारपुरा तक 3.5 किलोमीटर नॉनपेचेबल सडक़ के लिए 49 लाख, 3 केडबल्यूएसएम से 6 केडबल्यूएसएम ग्राम पंचायत संसारदेसर तक 3 किलोमीटर सडक़ के लिए 42 लाख, राणीसर से फल्लावाली तक 4 किलोमीटर सडक़ के लिए 56 लाख तथा श्रीगंगानगर बाईपास से पेमासर ग्राम तक नॉन पेचेबल 2 किलोमीटर लंबी सडक़ के लिए 36 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं।

