
थोड़ी सी बारिश से टूटने लगी सड़के, जगह-जगह हो रखे बड़े गड्ढे, अभी तो मानसून पूरा बाकी है, देखें वीडियों…






निखिल स्वामी की ग्राउंड रिपोर्ट
बीकानेर. शहर में मानसून ने दस्तक दे दी है और बारिश से सड़क जगह-जगह से टूटने लगी है। ऐसे में शहर में कई जगह तो बड़े-बड़े गड्ढे हो गए है और जमीन भी धंसने लगी है। ऐसे में पैदल राहगीर व दुपहिया वाहन चालकों के लिए शहर की डगर दुश्वारियों से भरी साबित हो रही है। बीकानेर शहर स्मार्ट सिटी योजना में शामिल हो गया है। इस स्मार्ट सिटी में ज्यादातर मुख्य मार्गो की सड़के टूटी पड़ी है। निगम व यूआईटी तथा पीडब्ल्यूडी विभाग की पोल खोल दी है। शहरवासियों ने बताया कि इन टूटी सड़कों के लिए कई बार अधिकारियों को अवगत करवाया गया है, लेकिन अधिकारी सिर्फ आश्वासन देते है और काम कभी होता ही नहीं है। ऐसे में इन क्षेत्रों की टूटी सड़के अब गड्ढों में तब्दील हो गई है। हालांकि अभी तक मानसून की शुरूआत ही हुई है, जिसमें अभी से गड्ढे हो गए है और अभी तो मानसून पूरा ही बाकी पड़ा है। ऐसे में अब संभागीय आयुक्त व जिला कलेक्टर ही इन टूटी सड़कों की सूध ले तो ठीक है अन्यथा पिछले वर्षो से गड्ढों व टूटी सड़कों के कारण कुछ लोगों की मौत भी हो चुकी है। शहर के मुख्य मार्ग जस्सुसर गेट, नत्थूसर गेट, गोगागेट, सादुलसिंह सर्किल, जूनागढ़ के पास, कोठारी अस्पताल के पास, नत्थूसर बास, मुरलीधर व्यास कॉलोनी, व्यास कॉलोनी, तुलसी सर्किल, पुरानी गिन्नाणी, मोहतासराय रोड, गंगाशहर घूमचक्कर, रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र रोड नं5, बान्द्रा बास, गंगाशहर रोड, करमीसर रोड, बंगलानगर, अन्त्योदय नगर, सर्वोदय बस्ती, रंगा कॉलोनी सहित शहर के ज्यादातर इलाकों में सड़के टूटी हुई है। इन इलाकों में कई जगह तो बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए है। ऐसे में मानसून आने पर यहां की स्थिति और भी खराब हो जाएगी। कई इलाकों में पानी की निकासी की सही व्यवस्था न होने से प्री मानसून की हल्की बारिश के दौरान ही यहां की सड़के जलमग् न दिखाई देने लगी है। ऐसे में तेज बारिश के दिनों में यहां जलभराव की समस्या हो सकती है और लोगों के लिए घर से निकलना भी मुश्किल हो जाता है। कई जगहों पर स्थिति इसलिए खराब है कि कुछ जगहों में सीवर मेन लाइन से कनेक्ट नहीं है तो कुछ जगह सीवर लाइन ही डाली नहीं गई है। ऐसे में बारिश के दिनों में सीवर लाइन के ओवरफ्लो होने की भी दिक्कत आती है। यहां के लोगों ने कई बार अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है, लेकिन बारिश का मौसम शुरू होने के बाद भी यहां काम नहीं हुआ है।
सड़कों पर आता है गंदा पानी
कई जगहों पर सीवर लाइन ओवरफ्लो व सीवर कनेक्शन नहीं होने से सीवर का गंदा पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर बहने लगता है और कई दिनों तक सड़कों पर पसरा रहता है। इससे यहां कीचड़ व बदबू आने लगती है। इससे बीमारियों के फैलने की संभावना रहती है। सड़कों पर जमा होने वाले पानी की निकासी के लिए पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने से रेजिडेंट्स को पानी से लबालब गड्ढो भरी सड़कों से गुजरने को मजबूर होना पड़ रहा है।


