
लाईटें बंद रहने से घौर अंधेरे में क्षतिग्रस्त सडक़ों बनी जानलेवा






बीकानेर, । बरसाती दौरमें रात गहराने के बाद शहर की सडक़ों से गुजरना खतरे से खाली नहीं है। बारिश के कारण जगह जगह क्षतिग्रस्त सडक़ों पर स्ट्रीट लाईटें बंद रहने से घौर अंधेरें में आये दिन हादसे हो रहे है।इसके बावजूद प्रशासन के जिमेदार बेपरवाह बने हुए है। इनकी लापरवाही लोगों के लिये जानलेवा आफत बनी हुई है। स्ट्रीट लाईटों की गमगाहट अभी से नहीं बीते कई महिनों से गायब है और इसे लेकर नगर निगम तथा नगर विकास न्यास में लगातार शिकायतें मिल रही है। इसके बावजूद जिमेदारों की आंखे नहीं खुल रही है। शहर की वेटनरी रोड़, लालगढ़ रोड़, सर्वोदय
बस्ती की मैन रोड़, गंगाशहर रोड़ समेत तमाम प्रमुख सडक़ों पर रात को अधिकांश लाईटें बुझी हुई रहती है। इन सडक़ों पर रात के समय गुजरना खुले तौर पर हादसों को दावत देना साबित हो रहा है। शहर की प्रमुख सडक़े ही नहीं आवासीय कॉलोनिया और गली मौहल्लों में भी अधिकांश जगह स्ट्रीट लाईटें बंद
रहने की समस्या कायम है। इस मामले को लेकर युवा संघर्ष समिति के अध्यक्ष नवीन विश्रोई और सचिव नंद किशोर चौधरी ने जिला प्रशासन को ज्ञापन भेजा है


