
बीकानेर में इस जगह यूआईटी ने छोड़ दिया सड़क का काम, बोला-अब पीडब्ल्यूडी के जिम्मे






बीकानेर। पूर्व विधानसभा में पंचशती सर्किल से व्यास कॉलोनी की ओर जाने वाली रोड को सीसी बनाने का काम रोक दिया गया है। यूआईटी अधिकारियों का कहना है कि अब यह रोड पीडब्ल्यूडी बनाएगी। यूआईटी ने पंचशती सर्किल से व्यास कॉलोनी की ओर जाने वाली मुख्य रोड को सीसी बनाने का काम शुरू किया था। इसके लिए 30 लाख रुपए से ज्यादा का टेंडर किया गया था। ठेकेदार ने एक तरफ की सीसी रोड बना भी दी, लेकिन दूसरी ओर का काम रोक दिया गया है। यूआईटी अधिकारियों ने ठेकेदार को काम बंद करने को कहा है और टेंडर विड्रो करने की तैयारी कर ली है। एक तरफ की सड़क पर बने गढ्ढ़ों से आमजन परेशान हैं। पूर्व विधानसभा में पीडब्ल्यूडी को 10 करोड़ की लागत से सड़कें बनानी हैं। पब्लिक पार्क के तीन गेट से व्यास कॉलोनी के गौतम सर्किल तक की सड़क भी शामिल है। इसका पता चलने पर यूआईटी ने काम रुकवा दिया। वार्ड नंबर 35 के पार्षद मनोज बिश्नोई ने आरोप लगाया है कि उसके वार्ड में पंचशती सर्किल से व्यास कॉलोनी की ओर जाने वाली रोड और अंदरुनी एरिया में सड़क बनाने के दो काम स्वीकृत हुए थे। दोनों ही काम राजनीतिक कारणों से बीच में ही रोक दिए है। यूआईटी अधिकारियों से बात की तो उन्होंने बताया कि अब सड़क निर्माण पीडब्ल्यूडी करेगी। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों का कहना है कि उनके काम में सीसी रोड सेंक्शन ही नहीं है।


