बीकानेर की सड़कें हुई सूनींं, मंत्री भाटी की नजर टीवी पर, देखें फोटोज

बीकानेर की सड़कें हुई सूनींं, मंत्री भाटी की नजर टीवी पर, देखें फोटोज

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। भारत-पाकिस्तान का विश्व कप में महा मुकाबला चल रहा है। क्रिकेट के दीवाने बीकानेर में भी कम नहीं है। मैच की शुरुआत के साथ शहर की सडक़ें सूनी पड़ी हैं। लोग घर, दुकान पर टीवी और बड़ी स्क्रीन पर मैच देख रहे हैं। कुछ देर में सभी बीकानेरवासी दिवाली सा नजारा देखेंगे। आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में रविवार को भारत-पाकिस्तान के बीच मैनचेस्टर में मुकाबला चल रहा है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 336 रन बनाए हैं। बीकानेर में क्रिकेट फीवर देखा जा सकता है। शहर के केईएम रोड, स्टेशन रोड, गोगागेट, जस्सूसर गेट, शीतला गेट पर आम दिन में जबरदस्त ट्रेफिक रहता है। लोगों की आवाजाही से रेल-पेल रहती है। लेकिन रविवार को टीम इंडिया के समर्थन में रोड सूने पड़े है।

337 रन का दिया टार्गेट , बीकानेरवासियों की नजरें टीवी पर टिकी  
भारत ने पहले खेलते हुए पाकिस्तान को 337 रन का टार्गेट दिया है। पाकिस्तान की पारी देखने के लिए बीकानेर में शिक्षा मंत्री भंवरसिंह भाटी व कांग्रेस के युवा नेता शिवलाल गोदारा व नेतागण सहित बीकानेरवासियों की नजरें टीवी पर टिकी हुई है। भारत के बॉलिंग शुरू करने के साथ जुनून बढ़ता जाएगा। लोग मंदिर, गुरुद्वारों और अन्य स्थानों पर भारत की जीत की दुआएं कर रहे हैं। हमेशा की तरह पाकिस्तान के विकेट गिरने पर पटाखे-आतिशबाजी के नजारे भी देखने को मिलेंगे।

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |