ये कैसा सड़क सुरक्षा सप्ताह, न वाहनों की जांच, न ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात, देखें वीडियो

ये कैसा सड़क सुरक्षा सप्ताह, न वाहनों की जांच, न ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात, देखें वीडियो

ये कैसा सड़क सुरक्षा सप्ताह, न वाहनों की जांच, न ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात, देखें वीडियो

खुलासा खास खबर बीकानेर। कहने को तो इन दिनों सड़क सुरक्षा सप्ताह चल रहा है। जगह-जगह बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगाए हुए हैं जिसमें गाड़ियों में सीट बेल्ट लगाकर चलाने, हेलमेट लगाकर वाहन चलाने तथा शराब पीकर ड्राइव न करने की सलाह दी जा रही है। चौराहों पर यह होल्डिंग्स आपको भी नजर आ ही जाएंगे। लेकिन जमीनी स्तर पर कुछ हालात अलग ही नजर आते हैं। इसके लिए जिनकी जिम्मेदारी है वह तो केवल चालान काटने में ही व्यस्त रहते हैं। किसी भी वाहन की ना तो जांच की जाती है नहीं उनको रोका जाता है। क्योंकि चालन भी अधिकतर ऑनलाइन ही भेज दिया जाता है। ऐसे में शहर में बिना नंबरी वाहन भी धड़ल्ले से दौड़ रहे हैं। बात करें शहर के व्यस्त मार्ग में से एक पब्लिक पार्क के तीन गेट के पास कुछ ऐसा ही नजर सामने आता है। नीचे दिए वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे बिना नंबरी वाहन धडेले से दौड़ रहे हैं। सड़क सुरक्षा सप्ताह तो मानो बस नाम का ही नजर आता है। इसको लेकर एक या दो कार्यक्रमों का आयोजन जरूर किया जाता है। लेकिन यह क्यों आयोजित किया जाता है शायद इसकी जानकारी किसी को दी जाती है। केवल होर्डिंग्स लगाने से सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन नहीं होता। इसके लिए जमीनी स्तर पर भी काम करना आवश्यक है। यातायात पुलिस हर रोज की तरह ही बस चालान काटने में ही व्यस्त है, जबकि इसकी वजह बचाएं उन्हें लोगों को रोक कर समझाइश भी करनी चाहिए। बिना नंबर के दौड़ रहे वाहनों पर भी नजर रखकर उनकी जांच अनिवार्य रूप से करने की जरुरत है। कुछ जगहों पर तो स्थिति ये भी है की वहां पर कोई पुलिस का जवान नजर ही नहीं आता तो कहीं पर एक या दो के भरोसे ही पूरी यातायात व्यवस्था है।

Join Whatsapp 26