
सडक़ सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम ट्रेफिक नियमों की पालना का पढ़ाया पाठ






बीकानेर। सडक़ सुरक्षा सप्ताह के तहत शुक्रवार को बाफना स्कूल में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों ने स्कूली बच्चों को ट्रेफिक नियमों की पालना का पाठ पढ़ाते हुए जागरूकता कार्यक्रमों में भागीदारी का आव्हान किया। कार्यक्रम में ट्रेफिक पुलिस की ओर से बनाई गई डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी दिखाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एएसपी सिटी अमित बुढ़ानिया ने कहा कि आप अपने माता-पिता के लिए अमूल्य हो। आपको वे किसी भी कष्टदाई स्थिति में देखना नहीं चाहेंगे। उन्होंने कहा कि जब आप यातायात नियमों की पालना नहीं कर रहे हो तो दुर्घटना घटित हो सकती जिसमें आपको गंभीर चोट लग सकती तथा मृत्यु भी हो सकती है। इस नकारात्मक स्थिति से अपने अभिभावकों को बचाने के लिए आप को यातायात नियमों की पालना जरूर करनी चाहिए । कार्यक्रम में विभिन्न पोस्टर के माध्यम से यातायात नियमों की पालना न करने पर लगने वाले जुर्माने, असुविधा व दुर्घटना आदि के बारे में जानकारी दी गई। रोड साईनेज चिन्ह के बारे में भी विद्यार्थियों को जागरूक किया गया साथ ही स्कूल बस सुरक्षा के महत्वपूर्ण बिंदुओं को भी बताया। वहीं ट्रेफिक थाना प्रभारी रमेश सर्वटा ने सडक़ सुरक्षा अभियान के तहत शहर के अन्य स्कूलों में यातायात पुलिस बीकानेर द्वारा विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं बाल वाहिनी चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई कार्यक्रम के दौरान स्कूल संचालक डा. बोहरा द्वारा बीकानेर पुलिस व परिवहन विभाग का धन्यवाद ज्ञापित किया एवं पुलिस अधिकारियों को स्मृति चिन्ह भेंट किये व स्कूल छात्रों द्वारा पुलिस अधिकारियों के साथ लोहड़ी पर्व मनाया गया। कार्यक्रम में एएसआई बलवंत राम,गोपाल मीणा,संदीप कुमार के अलावा परिवहन विभाग के उप निरीक्षक सुरेन्द्र बेनीवाल भी मौजूद थे।


