Gold Silver

सडक़ हादसा: वैन व कार की आमने सामने जबरदस्त भिड़ंत एक की दर्दनाक मौत

बीकानेर। राष्ट्रीय राजमार्ग-62 पर मेहराणा प्याऊ के समीप एक कार व वैन की आमने-सामने हुई भिड़न्त में एक जने की मौत हो गई। हादसे में दो जने गंभीर घायल हो गए। उन्हें बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेन्टर में भर्ती करवाया गया। लूणकरनसर थानाधिकारी चन्द्रजीत सिंह भाटी ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब 2.30 बजे राजमार्ग-62 पर मेहराणा प्याऊ के समीप लूणकरनसर से बीकानेर की तरफ जा रही एक कार व सामने से आ रही वैन में भिड़न्त हो गई। हादसे में वैन के चालक बीकानेर के रामपुरा बस्ती निवासी रूघाराम (23) पुत्र हरीराम कुम्हार की मौके पर ही मौत हो गई। वैन में सवार रामपुरा बस्ती निवासी बाबूसिंह (43) पुत्र नानूसिंह घायल हो गया। हादसे में कार चालक हनुमानगढ़ टाऊन के सूर्यनगर निवासी महक कुमार (43) पुत्र लक्ष्मणराम शर्मा भी घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस व टोल नाके की टीम ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वैन में भरे खाद्य सामग्री के पैकेट सडक़ पर बिखर गए।

Join Whatsapp 26