सड़क हादसा : बेकाबू ट्रक ने ऊंट-गाड़े को कुचला, ऊंट व चालक दोनों की मौत, हादसा इतना भयानक कि ऊंट के टूकड़े-टूकड़ हो गए

सड़क हादसा : बेकाबू ट्रक ने ऊंट-गाड़े को कुचला, ऊंट व चालक दोनों की मौत, हादसा इतना भयानक कि ऊंट के टूकड़े-टूकड़ हो गए

खुलासा न्यूज, बीकानेर। मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में ऊंट व गाड़ा चालक दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि ऊंट के टूकड़े-टूकड़े हो गए, जबकि चालक की ईलाज के दौरान मौत हो गई। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसे देख लगता है कि ट्रक तेज गति से आया और बेकाबू होकर आया और ऊंट-गाड़े को चपेट में ले लिया। उसके बाद ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे मिट्टी में धंस गया। वहीं, ऊंट के तो टूकड़े-टूकड़े हो गए, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। ऊंट गाड़े पर सवार व्यक्ति की ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई। जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त गाड़े पीछे एक ऊंट गाड़ा और चल रहा था, उसके भी टक्कर लगी, लेकिन गनीमत रही कि ऊंट-गाड़ा व चालक बच गए। यह हादसा 30 नवंबर की रात को बच्चू भाई गोशाला ढाणी फांटा के पास हुआ। इस संबंध में गांव भरूपावा निवासी धुड़ाराम पुत्र हरुराम मेघवाल ने ट्रक नंबर आरजे 19 जीजे 1059 के चालक के खिलाफ मुक्ताप्रसाद पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया कि 30 नवंबर को बीकानेर तरफ से एक ट्रक तेज गति व लापरवाही से चला कर उसके भाई फुसाराम के ऊंट गाड़े को जोरदार सामने टक्कर मारी। जिससे ऊंट की मौके पर मौत हो गई व गाड़ा टूट गया। गाड़े पर सवार फुसाराम के चोट गली तथा पीछे वाले गाड़े पर राजूराम व परिवादी दोनों बैठे थे। ट्रक ने परिवादी के गाड़े को भी टक्कर मारी। जिससे परिवादल छलकर दूर जा गिरा, जिससे चोट लगी। राजूराम के शरीर पर भी चोट लगी। उसके बाद परिवादी ने फुसाराम व राजूराम को ईलाज के लिये पीबीएम अस्पताल लेकर पहुंचा। जहां फंसाराम को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं राजूराम का ईलाज जारी है। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |