[t4b-ticker]

सडक़ हादसा: कोहरे के चलते एनएच-62 पर दो ट्रकों में भिड़ंत, चालकों को आई चोटें

सडक़ हादसा: कोहरे के चलते एनएच-62 पर दो ट्रकों में भिड़ंत, चालकों को आई चोटें
बीकानेर। लूणकरणसर में घने कोहरे के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर दो ट्रकों की आपस में भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों ट्रक चालकों को मामूली चोटें आईं।मल्कीसर और मोखमपुरा के बीच एनएचएम 62 मार्ग पर कोहरे में ओवरटेक के दौरान यह दुर्घटना हुई। घटना के बाद मौके पर पहुंचे राहगीरों ने घायलों को संभाला। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई। वहीं राहगीरों द्वारा घटना की सुचना मिलते टोल कर्मचारियों और महाजन पुलिस दी गई,टोल कर्मचारी और पुलिस मौके पर पहुंचकर यातायात कुछ समय के लिए प्रभावित रहा जिसे बाद में सुचारु करा दिया गया।

Join Whatsapp