
सडक़ हादसा: ट्रक व सैना का ट्रक आमने सामने भिड़े, चालक घायल






बीकानेर। जिले के महाजन थाना इलाके में आज सुबह एक सैना का ट्रक व एक अन्य ट्रक की आमने सामने भिड़त हो गई जिसमें ट्रक चालक बुरी तरह घायल हो गया। हादसा लूणकरनसर की निर्माणाधीन पुलिस के पास घटित हुआ। घटना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को महाजन की अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के कारण सडक़ पर तीन घंटे तक लंबा जाम लगा रहा।


