
बीकानेर में अभी अभी / पेट्रोल पंप के पास सड़क हादसा, कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त, मौक़े पर जमा हुई भीड़






खुलासा न्यूज़ , श्रीडूंगरगढ़ । अभी अभी हाइवे पर एक डंपर से कार टकरा गई। बुडानिया पेट्रोल पंप के पास हुए हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी है। गनीमत रही कि कार सवार पति पत्नी मामूली चोटिल हुए है। मौके पर बड़ी संख्या में नागरिक एकत्र हो गए है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कार सवार दंपति में महिला पुलिस सेवा में तथा पति फौज में है। दोनों झुंझुनू से बीकानेर जा रहे थे और श्रीडूंगरगढ़ से निकलते ही दुर्घटना का शिकार हो गए।


