
बीकानेर में होटल के पास सड़क हादसा , युवक की हुई मौत






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर। गंगाशहर थाना पुलिस इलाक़े में स्थित उदयरामसर के पास शुक्रवार शाम को बाइक पर जा रहे युवक की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौके पर मौत हो गई। उदयरामसर के रहने वाले युवक गोपी किशन किसी काम से उदयरामसर से बीकानेर की ओर आ रहा था अचानक मुस्कान होटल के आगे अनियंत्रित गति से आते हुए वाहन ने उसकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आसपास मौजूद लोगों ने इसकी सूचना थाने में दी। मौके पर पहुंची गंगाशहर थाना पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।


