
व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में सड़क हादसा, एक युवक की मौत, एक गंभीर घायल






खुलासा न्यूज बीकानेर। जेएनवीसी पुलिस थाना क्षेत्र में रविवार को सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हो गई है। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा कोटड़ी रोड पर हुआ। जहां अज्ञात कार चालक ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार राकेश पुत्र जेठानाथ निवासी कल्याणसर की मौके पर ही मौत हो गई तथा एक जना गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर इतनी तेज थी कि राकेश की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस द्वारा शव को पीबीएम अस्पताल के मोर्चरी में रखवाकर मामले में जांच शुरू की दी है।


