Gold Silver

राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, डंपर ने एंबुलेंस को मारी टक्कर, 4 की मौत

राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, डंपर ने एंबुलेंस को मारी टक्कर, 4 की मौत

पाली। पाली-जोधपुर हाईवे पर हुए सड़क हादसे में 2 महिलाओं समेत 4 लोगों की मौत हो गई। तेज रफ्तार डंपर ने एंबुलेंस को टक्कर मार दी। इसमें 2 महिलाओं, एक ड्राइवर सहित 4 की मौत हो गई। एक ड्राइवर ने जोधपुर में इलाज के दौरान दम तोड़ा है। हादसा रात करीब 2 बजे पाली के रोहट थाना क्षेत्र के गाजनगढ़ टोल नाके के पास हुआ। टक्कर के बाद महिलाएं उछलकर करीब 8 फीट दूर सड़क किनारे झाड़ियों में जा गिरीं। रोहट (पाली) थाने के हेड कॉन्स्टेबल मल्लाराम ने बताया- गाजनगढ़ टोल नाके के निकट मंगलवार रात करीब 2 बजे भीषण हादसा हुआ। घायल अशोक की हालत में सुधार होने पर परिजन उसे पालनपुर (गुजरात) के प्राइवेट हॉस्पिटल से जोधपुर हॉस्पिटल एंबुलेंस में ला रहे थे। इस दौरान गाजनगढ़ टोल नाके के पास एंबुलेंस से सड़क पर अचानक आया मवेशी टकरा गया। एंबुलेंस क्षतिग्रस्त हो गई। आनन-फानन जोधपुर से दूसरी एंबुलेंस मंगवाई गई।

मरने वालों में मरीज की रिश्तेदार भी
मरीज को दूसरी एंबुलेंस में शिफ्ट करने के दौरान खड़ी एंबुलेंस को तेज गति से आ रहे डंपर ने टक्कर मार दी। हादसे में मरीज की रिश्तेदार बाड़मेर जिले के बारासन (गुड़ा मालानी) निवासी मोहनी देवी पत्नी जगराम विश्नोई, बाड़मेर जिले के गुड़ा मालानी क्षेत्र के उन्दरी (RCT) निवासी फगली देवी पत्नी उदाराम विश्नोई और एंबुलेंस ड्राइवर सुनील बिश्नोई की मौत हो गई। दोनों महिलाओं की बॉडी पाली के बांगड़ हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाई गई है। ड्राइवर की बॉडी जोधपुर हॉस्पिटल में है। एक्सीडेंट में एक और घायल की मौत हुई, लेकिन पहचान नहीं हो सकी है।

Join Whatsapp 26