राजस्थान में इस जगह श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, 2 की मौत, 14 घायल

राजस्थान में इस जगह श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, 2 की मौत, 14 घायल

राजस्थान में इस जगह श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, 2 की मौत, 14 घायल

बूंदी। श्रद्धालुओं से भरी तेज रफ्तार एक प्राइवेट बस बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य यात्री घायल हो गए। घायलों को कोटा रेफर किया गया है। बस सवार लोग चौथ का बरवाड़ा (सवाई माधोपुर) चौथ माता के दर्शन करने जा रहे थे। हादसा कोटा-लालसोट मेगा हाईवे पर देहीखेड़ा घाट का बराना के पास शनिवार देर रात 2 बजे हुआ। डीएसपी आशीष भार्गव ने बताया- हादसा सड़क पर गड्‌ढे को बचाने की कोशिश में हुआ। प्राइवेट बस शनिवार रात 10 बजे रावतभाटा (चित्तौड़गढ़) से रवाना हुई थी। बस में 43 यात्री सवार थे। मेगा हाईवे पर सड़क के बीच गड्‌ढा आ गया और ड्राइवर ने उससे बचाने की कोशिश की। इसी दौरान बस बेकाबू होकर पलट गई। घायलों को कापरेन हॉस्पिटल (बूंदी) भिजवाया गया। हादसे में अरविंद सिंह (62) और अंतिम कुमार (28) की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों रावतभाटा के रहने वाले थे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |