राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, मामा-भांजा समेत 4 की मौत

राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, मामा-भांजा समेत 4 की मौत

राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, मामा-भांजा समेत 4 की मौत

बारां। नेशनल हाईवे-27 पर शुक्रवार रात बड़ा हादसा हो गया। हाईवे पर मवेशी को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार जीप पलट गई। हादसे में मामा-भांजा समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 9 घायल हो गए। एएसपी राजेश चौधरी ने बताया- घटना शुक्रवार रात 9.30 भंवरगढ़ थाना क्षेत्र के रामपुरिया के पास नेशनल हाईवे 27 की है। हाईवे से जीप गुजर रही थी। इस दौरान अचानक मवेशी सामने आ गया। उसे बचाने के चक्कर में जीप का बैलेंस बिगड़ गया। जीप पलटने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार लोग फंस गए।

जीप में फंसे लोगों की चीख सुनकर आस-पास के लोग मदद के लिए दौड़े। कड़ी मशक्कत के बाद सभी को बाहर निकाला गया। हादसे में जीप सवार रामपुर निवासी फूलचंद पुत्र तुलसीराम, हरिचरण मेहता, लाखन पुत्र फागू सहरिया, एमपी के बमोरी राजू सहरीया की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में लाखन और फूलचंद रिश्तेदार थे। फूलचंद लाखन का मामा था।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |