Gold Silver

एक दिन में तीन सड़क हादसे, बाइक सवार तीन लोगों की मौत

एक दिन में तीन सड़क हादसे, बाइक सवार तीन लोगों की मौत

सूरतगढ़। क्षेत्र में शनिवार को 3 अलग-अलग सड़क हादसों में 3 जनों की मौत हो गई। पहला हादसा सूरतगढ़-बीकानेर हाईवे पर 285 आरडी के निकट सड़क पर गोवंश के आने से बाइक के अनियंत्रित होकर सड़क पर गिरने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक रमेश पुत्र भंवरलाल निवासी हरिसिंहपुरा का रहने वाला था। चौकी प्रभारी हरबंसलाल ले बताया कि रमेश गांव से 285 आरडी खेत जा रहा था, कि अचानक गोवंश के आने से उससे टक्कर हो गई। बाइक सवार सड़क पर गिरने से घायल हो गया। जिसे अस्पताल में लेकर आए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दूसरा हादसा श्रीविजयनगर के निकट हरिपुरा सड़क मार्ग पर रेहड़े की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक बादल पुत्र कुलदीप सिंह निवासी 21 जीबी का रहने वाला था। पुलिस के अनुसार बादल बाइक पर सवार होकर श्रीविजयनगर से गांव की ओर जा रहा था, कि हरिपुरा सड़क मार्ग पर सामने से लकड़ी से भरे रेहड़े ने टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को श्रीविजनगर अस्पताल लेकर गए, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे सूरतगढ़ रेफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसे लेकर रेहड़ा चालक के खिलाफ तेजी व लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में केस दर्ज किया है। तीसरा हादसा सूरतगढ़-अनूपगढ़ सड़क मार्ग पर सीलवानी गांव के निकट कार की टक्कर से बाइक सवार एक जने की मौत हो गई। मृतक बलजिंद्र सिंह पुत्र बीकर सिंह 10 सरकारी का रहने वाला था। सूचना पर सदर पुलिस ने मौके पर पहुंच घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस के अनुसार बलजिंद्र सिंह सूरतगढ़ से गांव की ओर जा रहा था, कि सीलवानी के निकट सामने से आ रही कार ने टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार सड़क पर गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को ट्रॉमा सेंटर में लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार मृतक के परिजनों के रविवार को आने पर पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई होगी। पुलिस के मुताबिक तीनों मृतक बाइक सवारों के हेलमेट नहीं पहना था।

Join Whatsapp 26