
रोडवेज बस से टकराई बेकाबू ऑल्टो कार, एक की मौत, दो बच्चों समेत तीन घायल






रोडवेज बस से टकराई बेकाबू ऑल्टो कार, एक की मौत, दो बच्चों समेत तीन घायल
हनुमानगढ़। ओवर टेक करने के चक्कर में ऑल्टो कार रोडवेज बस से टकरा गई। हादसे में ऑल्टो सवार युवक की मौत हो गई। पत्नी और दो बच्चे घायल हो गए। रावतसर अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में घायलों का इलाज किया जा रहा है। युवक के शव को अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया है। हादसा हनुमानगढ़ के रावतसर थाना क्षेत्र में हर रोड़ पर चाईया गांव के पास शुक्रवार को हुआ। रावतसर थाना अधिकारी वेदपाल ने बताया कि धन्नासर निवासी सराज खान (29) ऑल्टो कार से अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ नोहर से रावतसर की ओर आ रहा था। इसी दौरान चाईया गांव के पास ओवर टेक करने के चक्कर में कार रावतसर से चिड़ावा जा रही हनुमानगढ़ डिपो की रोडवेज बस से सामने से टकरा गई। हादसे में कार चला रहे सराज खान की मौत हो गई। पत्नी सीमा (22) व दो बच्चे महक (4) और सारीम (2) घायल हो गए। घायलों को रावतसर अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। शव को मॉर्च्युरी रखवाया गया है।


